10 Lines Short Stories with Moral in Hindi – हेलो दोस्तों और प्यारे बच्चों क्या आप भी इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं 10 Lines Short Stories with Moral in Hindi तो आप बिल्कुल सही जगह पर हो। आज हम आपके लिए लेकर आ रहे हैं 10 Lines Short Stories with Moral in Hindi यह कहानियां बेहद ही रोचक और मजेदार है। बच्चों के साथ-साथ बड़े भी यह कहानियां पढ़ सकते हैं तथा इन कहानियों का लुफ्त उठा सकते हैं।
माता पिता से अनुरोध है कि वह अपने छोटे बच्चों को कहानी पढ़कर भी सुना सकते है और बच्चों के मानसिक और आध्यात्मिक विकास में यह कहानियां बहुत ही मददगार है। यह कहानियां आपको नैतिकता का पाठ सीखने में सहायता करेगी। Internet की दुनिया में हमारी यह हिंदी मोरल कहानियां बहुत ही unique और famous हैं। तो चलिए इन Unique { Short & Sweet}, कहानियों को पढ़ना शुरू करते हैं।
1. किसी को बेकार समझने की भूल न करें | 10 Lines Short Stories with Moral in Hindi
एक बार दो दोस्त राम और श्याम एक घने जंगल से होकर शहर की ओर जा रहे थे।
वह काफी देर से पैदल यात्रा कर रहे थे और बेहद थक भी गए थे।
तो उन्होंने थोड़ी देर एक वृक्ष के नीचे आराम करने का सोचा दोनों दोस्त आराम करने लगे।

तभी एक दोस्त ने कहा यह कैसा बेकार पेड़ है ?
ना तो इसमें कोई फूल है ना ही फल।
तभी पेड़ ने जवाब दिया क्या इतना काफी नहीं जो तुम इतनी देर से मेरी पेड़ की छांव में आराम कर रहे हो
तुम मुझे बेकार कह रहे हो।
यह सुनकर दोनों दोस्त शर्मिंदा हुए और पेड़ से माफी मांगी।
Moral of the Story:
तो इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि “उन लोगों के प्रति आभारी रहें जो आपकी मदद करते हैं“।
2.I love you या I hate you ? | 10 Lines Short Stories with Moral in Hindi
एक छोटा बच्चा किसी चीज के लिए अपनी मां से ज़िद कर रहा था।
ज़िद न पूरी होने पर वह अपनी मां से लड़ने लगा। मां से कहने लगा I hate you, I hate you
वह रोता रोता एक पहाड़ी पर जा पहुंचा है वहां पर वह जोर जोर से चीखता है I hate you , I hate you
पहाड़ों से आवाज टकराकर वापिस से उसे जोर जोर से सुनाई देती है।
वह आवाज सुनकर बच्चा डर जाता है और अपनी मां के पास भागा भागा जा पहुंचता है और सारी बात बताता है।
उसकी मां समझ जाती है कि आखिर क्या माजरा है।
वह अपने बेटे से कहती है कि तुम अभी उस पहाड़ी पर जाओ और जोर जोर से कहो I love you
वह अपनी मां के कहे अनुसार करता है और पहाड़ों से टकराकर आवाज वापस आती है I
love you यह सुनकर बच्चा खुश हो जाता है और अपनी मां के पास वापस जाता है और उन्हें गले लगाता है।
Moral of the Story:
तो बच्चों इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि “जो बीजोगे वही काटोगे“।
ALSO READ:
Short Love Stories in Hindi with Moral
3.संगति के असर पर कहानी | 10 Lines Short Stories with Moral in Hindi
बहुत पुरानी बात है एक किसान एक गधा खरीदने के लिए शहर जाता है।
वह गधे के बाजार में एक गधे को देखता है और उसके मालिक से गधे का मूल्य पूछता है।
साथ में यह भी कहता है कि एक बार मैं इस गधे को जांचना चाहता हूं।

इसे क्या पसंद है और क्या नहीं?
इस पर गधे का मालिक हामी भरता है और उस गधे को उस किसान के साथ भेज देता है।
किसान उसे अपने अन्य गधों के साथ रखता है।
थोड़ी देर बाद वह देखता है कि वह नया गधा एक सबसे आलसी गधे के पास जाकर बैठ जाता है और उससे दोस्ती करता है।
इस दृश्य को देख किसान उस गधे को उसी मालिक के पास वापस छोड़ आता है।
और यह कहता है कि मैं जान गया हूं कि यह किस तरह का गधा है।
Moral of the Story:
इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि “आदमी की पहचान उसके संग से होती है”।
4.अंगूठे और उंगलियों की लड़ाई की कहानी | 10 lines story in Hindi with Moral
एक बार चारों उंगलियां अंगूठे को परेशान कर रही थी
उसे चिड़ा रही थी कि तुम तो हमारी तरह नहीं दिखते तुम बहुत छोटे और भद्दे दिखते हो।
यह सुनकर अंगूठा बहुत रोने लगा।
अंगूठे ने यह फैसला किया कि वह उंगलियों का साथ कभी नहीं देगा।
इसी वजह से अंगूठे ने हिलना डुलना बंद कर दिया और अब बिना अंगूठे के उंगलियां कोई भी कार्य नहीं कर पा रही थी।
इसी तरह उंगलियों को एहसास होता है कि बिना अंगूठे के वह कोई भी महत्वपूर्ण कार्य नहीं कर सकती।
अंगूठे की सहायता से ही वह लिख सकती है।
भले ही अंगूठा हमसे अलग है छोटा है पर हम सब उंगलियों से ज्यादा महत्वपूर्ण अंगूठा ही है।
वह अंगूठे से क्षमा मांगते हैं और एक बार फिर अंगूठा उंगलियों के साथ मिल जाता है
और वह हाथ दोबारा से अपने कार्य पर जुट जाता है।
नैतिक शिक्षा:
तो इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है की “एकता में बल है”
5.लालची दूधवाला | Greedy Milkman | 10 Lines Short Stories with Moral in Hindi
यह बात है एक लालची दूध वाले की दूधवाला अपने गांव से खूब सारा दूध लेकर शहर की और उसे बेचने के लिए हर रोज जाया करता था।
शहर की ओर जाते समय रास्ते में एक नदी को पार करके उसे जाना पड़ता था।
वह जब भी उस नदी से जाता नदी का पानी दूध में मिलाकर दूध की मात्रा बढ़ाकर बाजार में भेजता और ढेर सारा पैसा कमा कर घर वापस आता।

इसी तरह दिन बीतते गए और एक दिन इसी तरह वह ढेर सारा धन कमाकर घर वापिस लौट रहा था।
उसी समय नदी में बाढ़ आई और नदी के ऊपर जो पुल था वह टूट गया।
उसके साथ सारे पैसे दूध के बर्तन उस नदी में बह गए।
किसान रोता रहा और नदी के पानी ने गुस्से में किसान से कहा कि तुम क्यों रो रहे हो?
तुम तो मेरा पानी बेच बेच कर पैसा कमाते थे और पैसे वापस मुझ तक ही आ पहुंचे तो तुम्हें गम कैसा?
यह सुनकर लालची दूध वाले को अपनी गलती का एहसास हुआ।
नैतिक शिक्षा:
तो प्यारे बच्चों इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि “बेईमानी का हमेशा दुखद अंत होता है”।
6.जैसा बोओगे वैसा काटोगे पर कहानी | 10 Lines Short Stories with Moral in Hindi
एक दिन “रीना” और “टीना” पार्क में खेल रहे थे।
पेड़ के नीचे रीना को एक सोने के सिक्कों से भरा हुआ थैला दिखता है।
वह भागकर उस थैले के पास जाती है और बहुत खुश हो जाती है।
तभी टीना कहती है कि हमें तो सोने से भरा हुआ थैला मिला है।
तभी रीना कहती है हमें? नहीं यह सिर्फ मुझे मिला है। तुम तो खेल रही थी।
यह सुनकर टीना रोने लगती है और अचानक से वहां पर एक जिन प्रकट होता है
वह कहता है कि यह सोने से भरा थैला जिसका भी है उसको सजा दी जाएगी।
यह सुनकर रीना घबरा जाती है और कहती है कि यह थैला तो हम दोनों को मिला है।
तभी टीना गुस्से में कहती है हमें नहीं यह सिर्फ तुम्हें मिला है।
इस सजा की कर्ज़दार भी तुम ही हो।
Moral of the Story:
तो प्यारे बच्चों इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है “जैसा बोओगे वैसा काटोगे”
यह मज़ेदार कहानी भी जरूर पढ़े :
Moral Stories on Respecting Elders in Hindi
7.Pine Tree और उसकी ख्वाहिशें | 10 Lines Short Stories with Moral in Hindi
एक जंगल में एक छोटा सा pine tree था पर वह हमेशा दुखी रहता था।
उसे अपनी नुकीली सुई वाले पत्ते पसंद नहीं आते थे।

वह हमेशा चाहता था कि दूसरे पेड़ों की तरह उसके भी पत्ते हो।
एक दिन उसने एक wish मांगी।
उसने कहा काश मेरे पत्ते भी गोल्डन होते। उसकी इच्छा पूरी हुई और उसके पत्ते गोल्डन हो गए।
जंगल में कुछ बच्चे घूमने आए और गोल्डन पतों वाला पेड़ देखकर सारे पत्ते तोड़ दिए।
वह Pine tree फिर दुखी हुआ। उसने सोचा काश मेरे पत्ते हरे होते तो मैं खुश होता।
उसकी इच्छा पूरी हुई और पत्ते हरे भरे हो गए। कुछ देर में एक बकरी आई और सारे पत्ते खा गई।
Pine tree फिर से दुखी हुआ और सोचने लगा काश मेरे पत्ते पहले जैसे नुकीले हो जाते मेरे लिए वही नुकीले पत्ते बेहतर हैं।
भाग्यवश उसकी यह इच्छा भी पूरी हुई।
Moral of the Story:
इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि “हमारे पास जो है हमे उसी में खुश रहना चाहिए”।
8.दौड़ प्रतियोगिता की कहानी | 10 Lines Short Stories with Moral in Hindi
राहुल और रोहित दोनों दोस्तों ने स्कूल के दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया।
वहीं राहुल को बहुत घमंड था कि वह इस दौड़ की प्रतियोगिता को अवश्य ही जीत लेगा
जैसे ही दौड़ शुरू हुई राहुल पूरी तेजी से भागने लगा
और थोड़ी ही देर दौड़ने पर राहुल पसीने से भीग गया और बहुत थक गया।
वहीं दूसरी ओर रोहित शुरुआती में थोड़ा धीमा भागा
और रेस की आखिरी पड़ाव में अपनी पूरी energy से भागा और अपना पूरा दम लगाया और वह दौड़ जीत गया।
Moral of the Story:
तो बच्चों को इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि “धीरे, स्थिरता और बुद्धिमता” से हर दौड़ जीती जा सकती है।
9.कुत्ते और snail की कहानी | 10 Lines Short Stories with Moral in Hindi
एक बार एक कुत्ता snail को देखता है और उसे कहता है कि तुम कितने धीरे धीरे चलते हो
कुत्ता snail का खूब मजाक उड़ाता है और उसे एक Challenge देता है
कुत्ता कहता है कि कल हम एक दौड़ प्रतियोगिता करेंगे देखते हैं कौन जीतता है?

Snail उसकी बात पर हामी भरता है और अपने परिवार और दोस्तों के पास जाता है और वह सारी बात बताता है।
वह सब एक जैसे दिखने वाले snails अपनी बुद्धि के दम पर फैसला लेते हैं।
दौड़ की शुरुआती जगह से लेकर आखरी जगह तक रस्ते रस्ते में एक जैसे दिखने वाले snails झाड़ियों में छिप कर बैठ जाते हैं।
जैसे ही दौड़ शुरू होती है कुत्ता देखता है कि snail उससे आगे है कुत्ता और तेज भागता है।
वह थोड़ी देर बाद फिर देखता है कि snail अब भी उससे आगे हैं।
कुत्ता और तेज दौड़ लगाता है और देखता है कि snail उससे जीत जाता है।
कुत्ता हैरान हो जाता है और उदास दिल से कहता है कि मैं तो हार गया और snail अपनी बुद्धि से दौड़ जीत जाता है।
Moral of the Story:
तो इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि “बुद्धि हमेशा बड़ी होती है भैंस से”।
10.कबूतर और टोपी की कहानी | Moral Lesson 10 Lines Short Stories With Moral
एक बार एक भोला नाम का आदमी एक जंगल से गुजर रहा था।
वहां पर वह एक घायल कबूतर को देखता है और उसे उस चोटिल हालत में देख वह उसे अपने घर ले जाता है।
उसे मरहम पट्टी करवाता है और जब वह कबूतर ठीक होता है तो वह उसे आजाद करता है।
एक दिन वह आदमी एक दीवार के पास खड़ा था और उसने एक लाल रंग की टोपी पहन रखी थी।
तभी कबूतर उस आदमी को देखता है और उसके पास आकर अपनी चोंच से उसकी टोपी उठाकर कहीं दूसरी और फेंक देता है।
उस आदमी को वह टोपी बहुत प्यारी थी।
तो वह उस टोपी को उठाने के लिए टोपी की और बढ़ता है।
तभी वह दीवार गिर जाती है तो इसी तरह कबूतर ने अपना फर्ज निभाया।
Moral of the Story:
तो प्यारे बच्चों इस कहानी से हो गई यह सीख मिलती है” कर भला तो हो भला”।
CONCLUSION:
10 Lines Short Stories with Moral in Hindi – प्यारे बच्चों मैं आशा करती हूं आपको यह 10 Lines Short Stories with Moral in Hindi पसंद आई होगी। अगर आपको हमारी यह Best कहानियां पसंद आई हो या इन कहानियोंको लेकर कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे दिए गए Comment Box में अपना comment जरूर share करें हमें बेहद खुशी होगी।
यह मज़ेदार कहानियां भी जरूर पढ़े:
Top 11+ Moral Stories in Hindi For Class 6
Lalchi Kutta Story in Hindi with Moral
10 Lines Short Stories with Moral in Hindi – हेलो दोस्तों और प्यारे बच्चों क्या आप भी इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं 10 Lines Short Stories with Moral in Hindi तो आप बिल्कुल सही जगह पर हो। आज हम आपके लिए लेकर आ रहे हैं 10 Lines Short Stories with Moral in Hindi यह …
1.क्या Top 10 Moral Stories in Hindi से हमें नैतिक शिक्षा का ज्ञान मिल सकता है?
जी हां। आप बिल्कुल सही जगह पर हैं अगर आप नैतिक शिक्षा का ज्ञान पाना चाहते हैं। यह कहानियां मजेदार होने के साथ साथ बहुत है शिक्षाप्रद हैं।
2. क्या इन कहानियों में चित्रों का इस्तेमाल किया गया है?
जी हां। इन कहानियों को और भी मजेदार और पढ़ने में आसान बनाने के लिए हमने इसमें चित्रों का इस्तेमाल किया है। ताकि यह कहानियां बड़ों के साथ साथ बचे भी पढ़ सकें।
3. यह कहानियां बच्चों के लिए पढ़ने योग्य है?
जी हां। यह कहानियां खास हमने बच्चों का ध्यान रख कर बनाई हैं। ताकि बड़ों के साथ साथ बच्चे भी इन कहानियों का लुफ्त उठा सकते हैं और इनसे अच्छी सीख ले सकते हैं और अच्छे बुरे का ज्ञान समझ सकते हैं।
4. क्या इन कहानियों के अंत में नैतिक शिक्षा दी गई है?
जी हां। हर एक कहानी के अंत में आपको short and sweet सी नैतिक सीख दी गई है। जो समझने में बहुत आसान है।