Do Ghade Moral Story in Hindi | दो घड़ों की नैतिक कहानियां हिंदी में 2023 | Do Ghade Moral Story in Hindi with Pictures | Moral Stories in English and Hindi

Do Ghade Moral Story in Hindi -🙏 हेलो प्यारे बच्चों अगर आप भी internet पर सर्च कर रहें हो Do Ghade Moral Story in Hindi तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं बहुत ही मजेदार “दो घड़ों” की कहानी। यह कहानी मजेदार होने के साथ-साथ आपको नैतिक सीख भी देगी। मैं यहां केवल आपका मनोरंजन ही नहीं बल्कि इन कहानियों के माध्यम से आपके मनों में नैतिकता का बीज बोने की भी कोशिश करती हूं।

इन दो घड़ों की कहानी आपको नम्र रहकर कैसे जीता जाता है इसके बारे में सिखाएगी। किस तरह से घमंड आपको बर्बाद कर सकता है और नम्र रहना आपके लिए उतना ही फायदेमंद तो चलिए बिना देरी करते हुए इस मजेदार कहानी को पढ़ना शुरू करते हैं। आशा करती हूं यह कहानी आपको बेहद पसंद आएगी। माता-पिता से भी निवेदन है कि यह कहानी अपने बच्चों को पढ़कर भी सुना सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

1. दो घड़ों की कहानी – Story of Two Pots | Do Ghade Moral Story in Hindi

दो घड़ों की कहानी जो आपका जीवन बदलने के लिए काफी है। यह Do Ghade Moral Story in Hindi कहानी है दो घड़ों की आपसी बातचीत पर। चलिए बातचीत को जानने के लिए पूरी कहानी पढ़ते हैं।

यह कहानी है रावी नदी के किनारे बसे हुए गांव की। एक बार रावी नदी में बहुत ही भयानक बाड़ आती है। उस बाड़ के कारण पूरा गांव तहत नहस हो जाता है। एक घर में दो घड़े थे। वह भी उफनती बाड़ के साथ लहरों में बह जाते हैं।

दो घड़ों की कहानी - Story of Two Pots | Do Ghade Moral Story in Hindi

एक घड़ा था “पीतल” का और दूसरा घड़ा था “मिट्टी” का। दोनों पानी की लहरों में बहने लगते हैं। तभी पीतल का घड़ा मिट्टी के घड़े की मेहनत को देख जो वह खुदको बचाने के लिए कर रहा था देख कर हंसता है।

उससे कहता है कि तुम्हें अपने जीवन को बचाने के लिए मेरी सहायता की आवश्यकता पड़ेगी, क्योंकि तुम तो बहुत कमजोर हो मिट्टी के बने हो मैं बहुत मजबूत हूं पीतल का बना हूं।

यह सुनकर मिट्टी का घड़ा कहता है कि धन्यवाद तुम्हारे सुझाव के लिए और देखते ही देखते मिट्टी का घड़ा अपनी हिम्मत और साहस से आसानी से तैरकर नदी के किनारे पहुंच जाता है। पर पीतल का घड़ा बहुत कोशिश के बाद भी यह नहीं कर पाता और पीतल के घड़े में पानी भर जाता है। वह पानी भरने के द्वारा डूब जाता है।

नैतिक शिक्षा:

तो बच्चों इस छोटी सी कहानी Do Ghade Moral Story in Hindi से हमें यह सीख मिलती है कि हमें किसी की बाहरी सुंदरता को देखकर उसकी कमजोरी और उसकी ताकत का अंदाजा नहीं लगाना चाहिए। कोई अगर कमजोर दिखता है तो यह जरूरी नहीं कि वह अंदर से भी कमजोर हो।

Conclusion:

Do Ghade Moral Story in Hindi – मैं आशा करती हूं आप को यह घड़ों की कहानी बेहद ही पसंद आई होगी और मुझे विश्वास है इस Do Ghade Moral Story in Hindi कहानी से आपने बहुत कुछ सीखा होगा। अगर आपको यह कहानी अच्छी लगी हो तो आप इन्हे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर इस कहानी को लेकर कोई सुझाव या प्रश्न हो तो नीचे दिए गए comment बॉक्स में अपना comment जरुर शेयर करें। हमें बेहद खुशी होगी धन्यवाद।🙏

2. The Two Pots Moral Story in English – Do Ghade Moral Story in Hindi | Moral Stories in English and Hindi

A tale of two pots that is enough to change your life. This story is about the conversation between two pots. Let’s read the full story to know the conversation.

This is the story of a village situated on the banks of river Ravi. Once a terrible flood comes into the river Ravi. Because of that flood, the whole village gets destroyed under it. There were two pots in the house. They too get swept away by the waves along the booming fence.

One pot was of “brass” and the other pot was of “clay”. Both start flowing in the waves of water. That’s why the brass pot laughs seeing the hard work the clay pot was doing to save itself.

Tells him that he will need my help to save his life because you are very weak, made of clay, and I am very strong, made of brass.

Hearing this, the earthen pot says thank you for your suggestion, and in no time, the earthen pot swims easily to the bank of the river with its courage. But the brass pot is not able to do this even after a lot of effort and water gets filled in the brass pot. He drowns by filling the water.

Moral of the Story:

So, children, this short story Do Ghade Moral Story in Hindi teaches us that we should not judge someone’s weakness and strength by looking at their outer beauty. If someone looks weak, it is not necessary that he is weak from the inside.

Conclusion:

Do Ghade Moral Story in Hindi – I hope you would have liked this story of pots very much and I am sure you would have learned a lot from this Do Ghade Moral Story in Hindi story.

Read our other Interesting Moral Stories:

Thirsty Crow Story in Hindi with Moral | Pyasa Kauwa Story in Hindi with Moral – प्यासा कौवा 2023

Sacha Mitra Story in Hindi with Moral | Sachi Mitrata Story in Hindi with Moral | सच्चा मित्र कहानी 2023Top 10

Moral Stories on Respecting Elders in Hindi – अपने बड़े – बुजुर्गों के सम्मान की कहानी | Respect Elders Story in Hindi

1.क्या Top 10 Moral Stories in Hindi से हमें नैतिक शिक्षा का ज्ञान मिल सकता है?

जी हां। आप बिल्कुल सही जगह पर हैं अगर आप नैतिक शिक्षा का ज्ञान पाना चाहते हैं। यह कहानियां मजेदार होने के साथ साथ बहुत है शिक्षाप्रद हैं।

2. क्या इन कहानियों में चित्रों का इस्तेमाल किया गया है?

जी हां। इन कहानियों को और भी मजेदार और पढ़ने में आसान बनाने के लिए हमने इसमें चित्रों का इस्तेमाल किया है। ताकि यह कहानियां बड़ों के साथ साथ बचे भी पढ़ सकें।

3. यह कहानियां बच्चों के लिए पढ़ने योग्य है?

जी हां। यह कहानियां खास हमने बच्चों का ध्यान रख कर बनाई हैं। ताकि बड़ों के साथ साथ बच्चे भी इन कहानियों का लुफ्त उठा सकते हैं और इनसे अच्छी सीख ले सकते हैं और अच्छे बुरे का ज्ञान समझ सकते हैं।

4. क्या इन कहानियों के अंत में नैतिक शिक्षा दी गई है?

जी हां। हर एक कहानी के अंत में आपको short and sweet सी नैतिक सीख दी गई है। जो समझने में बहुत आसान है।

Scroll to Top