Moral Stories on Respecting Elders in Hindi – अपने बड़े – बुजुर्गों के सम्मान की कहानी | Respect Elders Story in Hindi

Moral Stories on Respecting Elders in Hindi – हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बहुत ही खास और महत्वपूर्ण कहानी। यह कहानी हमारे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव लेकर आने में सक्षम है। यह कहानी है Moral Stories on Respecting Elders in Hindi पर। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम दूसरों को समय देना भूल चुके हैं। खासकर अपने बड़े बुजुर्गों को और वक्त के साथ हम कहीं ना कहीं उन्हें सम्मान भी नहीं दे रहे हैं। तो हमें अपने जीवन में बहुत बड़े बदलाव की जरूरत है। मैं आशा करती हूं यह कहानी आपको अच्छी लगेगी। यह आपकी सोच और जीवन को थोड़ा सा बदलने में मदद जरूर करेगी तो चलिए शुरू करते हैं।

दुर्गम इलाके के निर्दई रीति रिवाज़ की कहानी – Moral Stories on Respecting Elders in Hindi

दोस्तों आज हम आपको सुनाने जा रहे हैं बहुत ही पुरानी कहानी जो है जनजातीय क्षेत्र की। यह कहानी है हिमाचल प्रदेश के पांगी नामक जगह की। बहुत पुरानी बात है पांगी के एक गांव में यह प्रथा थी कि वह अपने बुजुर्गों को घर पर नहीं रखते थे।

पूरे गांव वालों को इस प्रथा और रिवाजों का पालन करना पड़ता था। जैसे ही उनके घर के बड़े बुजुर्ग हो जाएं तो उन्हें किलटे (Basket – Human ambulance) में उठाकर दूर पहाड़ी पर छोड़ दिया जाता था। इसी तरह यह प्रथा चलती रही एक समय आया एक दिन हरी राम नामक आदमी अपने पिता वृषभ सिंह को छोड़ने जा रहा था।

हरीराम अपने छोटे बेटे चिंटू के साथ अपने पिता को किल्टे पर रख पीठ में उठाकर उस दूर पहाड़ी की यात्रा करने लगा। जब वह दूर पहाड़ी में पहुंचे तो वह अपने पिता को वहां छोड़कर वापस घर चल दिया। वह छोटा बच्चा चिंटू अपने दादा से बेहद प्यार करता था।

जब वह वापस आ ही रहे थे तो चिंटू ने अपने पिता हरिराम से कहा पिताजी आप उस कील्टे को वापस लेकर आइए। हम तो कील्टा पहाड़ी पर ही भूल आए। चिंटू के पिता हरिराम ने बहुत ही हैरानी से उसे पूछा कि किल्टा वापस क्यों लाए ? उसकी क्या जरूरत तो चिंटू ने अपने पिता से कहा कि जब आप बूढ़े हो जाओगे तो आपको भी तो कील्टे की जरूरत पड़ेगी ना।

दुर्गम इलाके के निर्दई रीति रिवाज़ की कहानी - Moral Stories on Respecting Elders in Hindi

मैं इतनी दूर पहाड़ी में आपको कैसे लेकर आऊंगा। जब आप बूढ़े हो जाओगे आप तो चल भी नहीं पाओगे। उस समय किल्टा ही तो आपके काम आयेगा ना । उसकी यह बात सुन हरिराम का सिर चकरा गया उसे अपने किए पर बहुत पछतावा हुआ। यह बात उसके दिल में चुभी ।

उसे यह एहसास हुआ कि उसने अपने पिता के साथ बहुत गलत किया है। पर यह तो उस गांव का रिवाज था अब उसने उस रिवाज के अलग करने की सोची। वह चुपके से अपने पिता को उसी किलटे में रखकर वापस घर ले आया और घर पर उसने एक कमरे में अपने पिता को छुपा कर रखा ताकि कोई उसे देख ना ले। क्योंकि यह गांव की प्रथा थी कि कोई भी बुजुर्ग घर पर ना रहे।

अब दिन बीतते गए वह अपने पिता से बेहद प्यार करने लगा। अब कभी भी गांव में पंचायत चर्चा चल रही हो अन्य कोई भी फैसला लेना हो। हरिराम के पिता उसे बहुत अच्छी सलाह दिया करते थे और वह हमेशा अपने पिता की बातों को मानकर अपने जीवन में बहुत तरक्की करने लगा।

जब भी गांव में कोई चर्चा होती तो उसमें वह बड़ी-बड़ी समस्याओं का समझदारी से तर्क वितर्क करता। समझदारी की बातें किया करता। जब लोग हरिराम से पूछा करते तुम ऐसी समझदारी की बातें कहां से लाते हो इतनी छोटी सी उम्र में ? तो वह मन ही मन मुस्कुराता और अपने पिता का धन्यवाद करता। क्योंकि वह समझदारी की बातें उसे तो केवल उसके पिता ही सिखा सकते थे।

अगर वे उन्हें वापस ना लाते तो यह बातें और जीवन की यह महत्वपूर्ण सीख उसे कौन देता और जीवन में होने वाली गलतियों से कौन सर्तक करता और बचाता। तो उसने गांव वालों से यह कहा कि अगर हम अपने बुजुर्गों को घर से बाहर छोड़ आते हैं तो हम अपने जीवन में तरक्की नहीं कर सकते। हम अपने जीवन में गलत फैसले लेने से नहीं बच सकते। यह हमें हमारे जीवन में भारी नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।

तो इसलिए कोई भी कार्य करने से पहले अपने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लें। उनसे सलाह लें क्योंकि हमारे बड़े बुजुर्ग बहुत तजुर्बेकार होते हैं। वह हर उस दौर से गुजरे हैं जहां हम अभी गुजर रहे हैं। उन्हें हमसे ज्यादा अनुभव है। वह हमेशा हमें अच्छी सलाह देंगे। हमारे बड़े बूढ़े हमेशा हमारा भला सोचते हैं कभी बुरा नहीं।

यह बात सुनकर पूरे गांव वाले अपने बुजुर्गों को घर वापस ले आते हैं। पूरे गांव में यह ऐलान किया जाता है कि आज से यह प्रथा बिल्कुल नहीं चलेगी। हमें अपने बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। जब बुढ़ापे में उन्हें हमारी जरूरत है तो हमें उनकी पूरी देखभाल करनी चाहिए और उनका हाथ थामना चाहिए जैसे उन्होंने बचपन में हमारा हाथ थामा था।

Moral of the Story:

तो दोस्तों इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें अपने बड़े बुजुर्गों का आदर करना चाहिए और उनकी दी हुई सीख हमें जीवन में तरक्की करने में हमें उत्तीर्ण होने में बहुत सहायक साबित होती हैं। हमारी सफलता का असली कारण हमारे माता पिता ही हैं। अपने माता-पिता एवं बड़े बुजुर्गों की कही बातों पर ध्यान देना चाहिए। उनकी शिक्षा हमे “फर्श से अर्श” तक पहुंचने में सहायता करती हैं।

बूढ़ी माँ और घमंडी बेटे की कहानी – Moral Stories on Respecting Elders in Hindi

दोस्तों यह बहुत ही महत्वपूर्ण और शिक्षाप्रद कहानी है जो मैं आप लोगों के सामने पेश करने जा रही हूं। यह कहानी है बेंगलुरु में रहने वाले रमेश की। रमेश अपने परिवार के साथ बैंगलोर में रहा करता था। परिवार में रमेश की मां और रमेश की पत्नी तथा दो बच्चे भी रहा करते थे। रमेश की मां सावित्री बहुत ही बूढ़ी हो चुकी थी और अपने पति के गुजर जाने के बाद बहुत अकेली भी। रमेश एक अमीर आदमी था पर वह अपनी मां के इस बुढ़ापे की उम्र में उनकी जरूरतों को समझ पाने में असमर्थ था।

वह भौतिक जरूरतें पूरी कर पाता था मगर इमोशनल सपोर्ट नहीं दे पाता था जिसकी उसकी मां को इस उम्र में बहुत जरूरत थी। रमेश का घर चार मंजिल का था। उसने अपनी माता के लिए तीसरे मंजिल में कमरा तैयार कर रखा था। उस कमरे में सारी सुख सुविधाएं थी। सभी सुख सुविधा होने के बावजूद भी उसकी मां हमेशा परेशान और मायूस रहा करती थी। वह अकेली रहती थी उसके साथ बात करने वाला कोई नहीं था वह अपने परिवार का साथ चाहती थी।

पर यह बात रमेश को समझ नहीं आ रही थी रमेश और उसकी पत्नी लीला को यह लगता था कि हम तो अपनी बूढ़ी मां को सारी सुख सुविधाएं उपलब्ध करवाते हैं। किसी चीज की कोई कमी नहीं है फिर भी यह सासू मां हमेशा ही नाराज परेशान और ना खुश क्यों रहती है अक्सर इस बुढ़ापे में वह हमसे क्या चाहती है? ऐसा सावित्री की बहू लीला ने सोचा। एक दिन सावित्री ने अपने बेटे रमेश से ज़िद की कि उसका बिस्तर पहली मंजिल में लगवा दो।

मां के कई दफा कहने पर रमेश ने उनका बिस्तर नीचे मंजिल में लगवा दिया। अब सावित्री नीचे मंजिल में खुश रहने लगी। उसके स्वभाव में बेहद परिवर्तन आने लगा। यह देख रमेश हैरान हुआ कि ऊपर तीसरी मंजिल में भी उन्हें हर एक सुख सुविधा मैने दे रखी थी। फिर भी वह हमेशा नाखुश और डिप्रेस्ड रहती थी। पर यह ऐसा क्या हुआ जो अब मां हंसने लगी है खुश रहने लगी है। दरअसल सावित्री की खुशी का राज़ पहली मंजिल में अपने पोते पोतियो को आते जाते देख और उनके साथ खेल पाने की थी।

यह खुशी उसे तीसरी मंजिल में रहकर नही मिलती थी क्योंकि वहां बच्चों का और परिवार का आना जाना बहुत कम था और वो ना ही इतनी सीढ़ियां चढ़ उत्तर सकती थी। अब सावित्री के पोते पोतिया भी उसके साथ खेलते थे। उनके साथ खेलते खेलते अब वह धीरे-धीरे स्वस्थ होने लगी और सावित्री के चेहरे पर पहले जैसी खुशी वापस आने लगी। वह अपने बच्चों के लिए कभी पकोड़ियां तो कभी मालपुए बनाया करती थी।

अब बच्चे भी अपनी दादी के साथ खुश रहने लगे यह सब देख रमेश आश्चर्यचकित रह गया कि मां की तबीयत में इतना सुधार आखिर कैसे जो यह महंगी महंगी दवाइयां ना कर पाई बल्कि परिवार के साथ थोड़ा सा समय बिताने पर ही उनकी सेहत में बहुत ज्यादा सुधार दिखने लगा। अब वह यह बात समझ गया था कि बुढ़ापे में हमें भौतिक सुख-सुविधाओं से ज्यादा अपनों का प्यार और अपने परिवार के साथ की जरूरत होती है। बुढ़ापे में खुश रहने के लिए उन्हें परिवार की तरफ से सम्मान और प्यार की जरूरत होती है।

बूढ़े और बच्चे एक समान होते हैं उन्हें बच्चों की तरह प्यार और देखभाल की आवश्यकता होती है। रमेश को अपने किए पर पछतावा हुआ उसे घमंड था कि वह तो अपनी मां को हर एक सुख सुविधा देता है। पर इस भौतिक सुविधाओं के दिखावे के चक्कर में वह अपनी मां को असली सुख सुविधा देना भूल गया था जो था अपने माता-पिता का बुढ़ापे में हाथ थामना जैसे उन्होंने बचपन में हमारा थामा था।

नैतिक शिक्षा:

तो दोस्तों इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमारी दुनिया अपने माता-पिता के चरणो में होनी चाहिए और उन्हें भौतिक सुख के साथ-साथ परिवार का प्यार और बुढ़ापे में एक इमोशनल सपोर्ट की जरूरत होती है क्योंकि हमारे बुजुर्ग इस उम्र में अक्सर अकेलेपन के शिकार हो जाते हैं और इस वजह से उन्हें कई सारी मानसिक बीमारियों का सामना भी करना पड़ सकता है इसलिए जैसे हम एक छोटे से बच्चे की देखभाल करते हैं बुढ़ापे में हमारे बुजुर्गों को भी उस तरह की ही देखभाल की जरूरत होती है।

CONCLUSION:

Moral Stories on Respecting Elders in Hindi – दोस्तों मैं आशा करती हूं आपको यह कहानी बेहद पसंद आई होगी। अगर आपको हमारी यह कहानी Moral stories on respecting elders in hindi पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। हो सकता है यह कहानी भी उनके जीवन में बदलाव ला सके। अगर इस कहानी से संबंधित कोई प्रश्न या कोई सुझाव हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट जरूर करें और हमें यह भी बताएं कि अगली कहानी किस विषय पर होनी चाहिए धन्यवाद।

Also, read these Interesting Moral Stories:

Aalsi Gadha Moral Story in Hindi – आलसी गधे की कहानी

Moral Stories in Hindi For Class 3

Top 11+ Moral Stories in Hindi For Class 6 | Moral Story in Hindi For Class 6

 

Scroll to Top