Thirsty Crow Story in Hindi with Moral | Pyasa Kauwa Story in Hindi with Moral | Thirsty Crow Story in Hindi- प्यासा कौवा 2023 | Moral of Thirsty Crow in Hindi

Thirsty Crow Story in Hindi with Moral – 🙏हेलो दोस्तों, क्या आप भी internet पर सर्च कर रहे हो Thirsty Crow Story in Hindi with Moral तो आपने बिलकुल सही वेबसाइट पर क्लिक किया है। यह कहानी हम सबकी पसंदीदा कहानियों में से एक है। बचपन में सबसे पहले स्कूल में हमे प्यासा कौवे की कहानी ही सुनाई थी।

कहानियों का ही तो जादू है कि यह हमें आज भी याद हैं और साथ ही पीढ़ी दर पीढ़ी भी यह प्यासा कौवा की कहानी चलती ही रहेगीआपका स्वागत है मेरे इस ब्लॉग पर। मैं एक बार फिर एक मजेदार नैतिक कहानी लेकर आपके सामने प्रस्तुत हुई हूं। यह कहानी Thirsty Crow Story in Hindi with Moral खास आपके बच्चों के लिए है। आज मैं आपको सुनाने जा रही हूं बहुत ही प्रचलित और सभी के बचपन की पसंदीदा कहानी “प्यासा कौवा“। तो चलिए ज्यादा देर न करते हुए शुरू करते हैं आज की कहानी:

1.प्यासा कौवा | The Thirsty Crow – Pyasa Kauwa Story in Hindi with Moral

बहुत समय पहले की बात है। चिलचिलाती गर्मी का दिन था। एक कौवा बहुत ही प्यासा था। वह पानी की तलाश में इधर-उधर भटक भटक रहा था। उसे पानी न मिलने के कारण वह बहुत ही कमजोर महसूस कर रहा था। इसी कारण वह ज्यादा देर उड़ भी नहीं पा रहा था।

पर उस कौवे में बहुत ही हिम्मत और साहस था। उसी हिम्मत और साहस के साथ उसने उड़ना नहीं छोड़ा वह उड़ता रहा और जंगल के बीच उसे एक कुटिया दिखाई दी। इसी उम्मीद में कि क्या पता कुटिया में उसे पीने का पानी मिल जाए। वह उस कुटिया के निकट जा पहुंचा।

प्यासा कौवा | The Thirsty Crow - Pyasa Kauwa Story in Hindi with Moral

उस कुटिया के आंगन में वह एक पुराना घड़ा देखता है। वह बहुत उम्मीद से उस घड़े की ओर चल देता है। जब वह घड़े में देखता है तो पानी बहुत ही कम होता है। उसकी चोंच भी घड़े के पानी तक नहीं पहुंच पा रही थी।

काफी देर सोच विचार के बाद वह आसपास के पड़े कंकर पत्थर उठाकर उसमें डालना शुरू कर देता है। देखते ही देखते पानी ऊपर आ जाता है और यह देखकर कौवा खुश हो जाता है। इस बार वह पानी पीने में सफल हो जाता है और खुशी खुशी अपने घर लौट जाता है।

नैतिक शिक्षा:

तो प्यारे बच्चों इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें इस कौवे की तरह हिम्मत और धैर्य पूर्वक बुद्धि का इस्तेमाल करके हर एक मुसीबत का सामना करना चाहिए! “जहां चाह वहां राह“।

ALSO READ:

Sacha Mitra Story in Hindi with Moral | Sachi Mitrata Story in Hindi with Moral | सच्चा मित्र कहानी 2023

Thirsty Crow Story in English – Thirsty Crow Story in Hindi

Hello friends welcome to my blog. I am once again presenting you with a fantastic moral story. Friends this story is especially for your kids. Today I will tell you a very popular and everyone’s childhood favourite story “The Thirsty Crow“.

It was a scorching summer day. A crow was very thirsty. He was wandering here and there in search of water. He was feeling very weak due to a lack of water. That’s why he was not able to fly for long. But that crow had a lot of courage. He did not stop flying, he kept flying and he saw a cottage in the middle of the forest. In the hope that who knows, he will get drinking water in the cottage. He reached that cottage.

He sees an old pitcher in the courtyard of that cottage. He walks towards that pitcher with great hope. When he looks in the pitcher, there is very little water. Even its beak could not reach the water of the pitcher. After thinking for a long time, he starts picking up pebbles lying around and putting them in it. The water comes up. The crow becomes happy seeing this. This time he succeeds in drinking the water and returns home happily.

Moral Of The Story:

So, dear children, this story teaches us that we should face every problem with courage and patience like this crow! “Where there’s a will there’s a way”.

CONCLUSION:

Thirsty Crow Story in Hindi with Moral – प्यारे बच्चों, मैं आशा करती हूं कि आपको हमारी यह मजेदार कहानी Thirsty Crow Story in Hindi with Moral बेहद पसंद आई होगी अगर आपको इस कहानी से कुछ सीखने को मिला हो तो आप इस कहानी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। कहानी को लेकर कोई प्रश्न या सुझाव हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट जरुर पोस्ट करें हमें बेहद खुशी होगी धन्यवाद।🙏

हमारी अन्य मज़ेदार कहानियाँ भी पढ़ें: Moral Stories on Respecting Elders in Hindi – अपने बड़े – बुजुर्गों के सम्मान की कहानी।

Best Moral of the Story Lion and the Mouse in Hindi – शेर और चूहे की मज़ेदार नैतिक कहानियां 2023।

1.क्या Top 10 Moral Stories in Hindi से हमें नैतिक शिक्षा का ज्ञान मिल सकता है?

जी हां। आप बिल्कुल सही जगह पर हैं अगर आप नैतिक शिक्षा का ज्ञान पाना चाहते हैं। यह कहानियां मजेदार होने के साथ साथ बहुत है शिक्षाप्रद हैं।

2. क्या इन कहानियों में चित्रों का इस्तेमाल किया गया है?

जी हां। इन कहानियों को और भी मजेदार और पढ़ने में आसान बनाने के लिए हमने इसमें चित्रों का इस्तेमाल किया है। ताकि यह कहानियां बड़ों के साथ साथ बचे भी पढ़ सकें।

3. यह कहानियां बच्चों के लिए पढ़ने योग्य है?

जी हां। यह कहानियां खास हमने बच्चों का ध्यान रख कर बनाई हैं। ताकि बड़ों के साथ साथ बच्चे भी इन कहानियों का लुफ्त उठा सकते हैं और इनसे अच्छी सीख ले सकते हैं और अच्छे बुरे का ज्ञान समझ सकते हैं।

4. क्या इन कहानियों के अंत में नैतिक शिक्षा दी गई है?

जी हां। हर एक कहानी के अंत में आपको short and sweet सी नैतिक सीख दी गई है। जो समझने में बहुत आसान है।

Scroll to Top